इन सौफ्टवेयर की मदद से अपने सुस्त कंप्यूटर को दें रफ्तार

इन सौफ्टवेयर की मदद से अपने सुस्त कंप्यूटर को दें रफ्तार



ये सौफ्टवेयर जंक फाइल्स को हटाएंगे, स्टार्टअप प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करेंगे और आपके कंप्यूटर की सौफ्टवेयर सेटिंग को बूस्ट करेंगे, जिससे आप अपने सुस्त हुए कंप्यूटर को रफ्तार दे सकेंगे.

क्या आपका पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) धीमा हो गया है? उसपर काम करने में आपको काफी परेशानी होती है? उसे ओपन होने और बंद होने में भी ज्यादा समय लगता है? अगर इन सारे सवालो का जवाब हां है तो, ये खबर हम खास आपके लिए ही लेकर आएं हैं. यदि आपका डेस्कटौप या लैपटौप बूटिंग और फाइल्स लोड करने में ज्यादा वक्त लगाता है, तो इंटरनेट पर कुछ ऐसे सौफ्टवेयर्स भी मौजूद हैं, जिन्हें आप एकदम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. ये सौफ्टवेयर जंक फाइल्स को हटाएंगे, स्टार्टअप प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करेंगे और आपके कंप्यूटर की सौफ्टवेयर सेटिंग को बूस्ट करेंगे, जिससे आप अपने सुस्त हुए कंप्यूटर को इन सौफ्टवेयर्स की मदद से रफ्तार दे सकेंगे.

पिरिफौर्म सीक्लीनर

यह कंप्यूटर में मौजूद गैर जरूरी फाइलों, रजिस्ट्री एंट्रियों को हटाता है और कुकीज को ट्रैक करता है. यह सौफ्टवेयर काफी लोकप्रिय है. बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह आपके सिस्टम के उन हिस्सों को भी क्लीन कर देता है, जहां तक अन्य फ्री सौफ्टवेयर नहीं पहुंच पाते हैं.
पीसी डीक्रेपिफायर

यह खासतौर पर नए कंप्यूटर के लिए उपयुक्त है, जिनमें अक्सर कई ऐप्स और बेमतलब की जंक सामग्री भर जाती है. ऐसे कंप्यूटर के लिए यह फ्री ऐप्लिकेशन काफी काम का है. यह ब्लौटवेयर को क्लियर करने के साथ ही पीसी डीक्रेपिफायर पीसी की स्पीड को दुरुस्त करता है. यह आपके सिस्टम का विश्लेषण करता है और आपको बताता है कि कौन से ऐप्स आपके लिए जरूरी नहीं हैं.

गेम खेलने वालों के लिए है जरूरी

आईओबिट एडवांस्ड सिस्टम केयर

कंप्यूटर में तेजी खासतौर पर गेम खेलने वालों के लिए जरूरी होती है, वह भी ऐसे वक्त जब गेम खेल रहे हों. इंटरनेट पर आईओबिट एडवांस्ड सिस्टम केयर का मुफ्त वर्जन भी है, जो बेसिक हाउस क्लीनिंग करता है और गेम खेलने के दौरान कंप्यूटर को गति प्रदान करता है. इसका प्रो वर्जन इंटरनेट स्पीड-बूस्टिंग, रियल-टाइम औप्टिमाइजेशन, प्राइवेसी प्रोटेक्शन और डीप रजिस्ट्री क्लीनिंग में सहयोग देता है.

रेजर कौर्टेक्स

यह भी गेम खेलने के दौरान आपके कंप्यूटर को गति प्रदान करता है. रेजर कौर्टेक्स की मदद से यूजर अपने कंप्यूटर को तेज कर सकता है. यह सौफ्टवेयर गैरजरूरी सिस्टम प्रोसेस को रोकता है, साथ ही मेमोरी को क्लियर करता है और बेहतर गेमिंग परफौर्मेंस के लिए आपके सिस्टम को व्यवस्थित करता है.

0 comments