आप इण्डिया में रहते हो तो आपको ये पता होना चाहिए की कौन-सा फोन भारत का है

आप इण्डिया में रहते हो तो आपको ये पता होना चाहिए की कौन-सा फोन भारत का है


भारतीय आज के समय चीनी स्मार्टफोन ही खरीद रहे है. अगर आप भारतीय हैं, तो आपको यह जानना चाहिए की कौन-सा फोन भारत का है और कौन-सा फोन दूसरे देश का है.


चीन कंपनी के फोन

लेनोवो, असुस, कूलपैड, जियोनी, हुवाई, विवो, ओप्पो और शाओमी (एमआई) चीन की कंपनी है.

अमेरिका कंपनी के फोन

Dell, एप्पल, एचपी, मोटोरोला, और माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी कम्पनी है.

जापनी कंपनी के फोन

सोनी, तोशीबा और पैनासोनिक जापानी कम्पनी है.

दक्षिण कोरिया कंपनी के फोन

सैमसंग और एलजी दक्षिण कोरिया की कम्पनी है.

भारत कंपनी के फोन

माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन, इंटेक्स, जोलो, स्पाइस, lyf, वीडियोकॉन, सेलकॉन, ओनिडा, एचसीएल, विप्रो, चिराग, AKAI, टी सीरीज, सलोरा और टेक्सला इंडियन कम्पनी है.

अन्य देश की कंपनी के फोन


फिलिप्स नीदरलैंड्स कम्पनी है. नोकिया फ़िनलैंड की कम्पनी है. ब्लैकबेरी और डाटाविंड कनाडा की कंपनी है.


0 comments