चोरी हुए स्मार्ट फोन को खोजने के 3 शानदार तरीके

चोरी हुए स्मार्ट फोन को खोजने के 3 शानदार तरीके


यदि यदि आपका स्मार्टफोन खो जाए अथवा कोई चुरा ले तो कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप अपना फोन ट्रेस कर सकते हैं स्मार्टफोन में हमारी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स,पर्सनल फोटो,वीडियोस डॉक्यूमेंट और कॉन्टेंट नर्वस हादसे होते हैं ऐसे में स्मार्टफोन का चोरी होना मतलब हमारी जानकारियां क्या चोरी होना है इसलिए आपको इन तरीकों का प्रयोग करना चाहिए।

एंटी थेफ़्ट अलार्म―

इसको अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद एक्टिवेट कर लें इसके बाद यदि कोई और आपका मोबाइल छूने की कोशिश करेगा तो मोबाइल में तेज अलार्म बजेगा यदि किसी भीड़ भाड़ में कोई फोन चोरी करने की कोशिश करेगा तो आपको तुरंत पता चल जाएगा।


लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस―
इस ऐप में Google मैप की मदद से लोकेशन का पता लगाया जा सकता है यदि चोरी के बाद कोई आपका फोन स्विच ऑफ कर देता है तो आप के फोन की आखिरी लोकेशन का पता चल जाएगा इससे आपको अपने फोन को ढूंढने में आसानी होगी।
थीफ ट्रैकर―
यह ऐप चोरी किए हुए फोन को ढूंढने में मददगार है फोन चोरी हो जाने के बाद इसके जरिए आप उसकी पूरी जानकारी निकाल सकते हैं इसमें एक खास फीचर है फोन से छेड़छाड़ होने पर यह सोते ही फोटो क्लिक करके उसकी लोकेशन के साथ आपको मेल कर देता है।

अगर दोस्तों,आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमारे चैनल को ‘फॉलो’ जरूर करें

0 comments